साक्षी कम्प्यूटर एजुकेशन सोसायटी द्वारा आयोजित युवा प्रतिभा खोज का हुआ समापन

सिद्धार्थनगर। सुदूर क्षेत्र में अच्छी कम्प्यूटर की शिक्षा देना वास्तव में बहुत ही महान कार्य है। उक्त बातें समाजसेवी एवं ऑर्थोपेडिक्स चिकित्सक एवं भाजपा नेता डॉ0 चंद्रेश उपाध्याय ने बतौर मुख्य अथित साक्षी कम्प्यूटर सोसायटी द्वारा आयोजित युवा प्रतिभा खोज के भव्य समापन समारोह के दौरान मेधावी बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इसी तरह के शिक्षण संस्थाओं के माध्यम लोग हमारे जय सिद्धार्थनगर अभियान से जुड़कर जनपद को बेहतर बनाने में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन मेधावियों को आज यंहा पुरस्कृत किया गया है, वे निश्चित ही एक दिन अच्छे मुकाम हाशिल कर जिले का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ0 अरविंद शुक्ला ने भी सभी मेधावियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंत मे सभी का आभार व्यक्त करते हुए संस्था के डायरेक्टर रोहित कसौधन ने कहा कि सोलह विद्यालयों पर युवा प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमे 10 बच्चों को अच्छे नम्बर हाशिल करने पर उन्हें यंहा पुरस्कृत किया गया है। स्वामी विवेकानन्द इंटर मीडिएट कालेज बर्डपुर की छात्रा कोमल चौरसिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में दूसरे स्थान पर मोहम्मद अहमद एवं तीसरे स्थान पर अजय गुप्ता रहे। उपरोक्त सहित टॉप टेन बच्चों को पुरस्कार के अलावा छात्रवृत्ति दी गई तथा पुस्कृत बच्चे भविष्य में कभी भी हमारे सेंटर पर निःशुल्क कोई भी कोर्स कर सकते है। इस दौरान मेधावी साक्षी पाण्डेय, खुशबू तिवारी, किरण शर्मा, मोहम्मद आरिफ, लक्ष्मि यादव, दर्शन कुमार, गौरी गुप्ता, शिक्षक मनीष चौधरी, ग्राम प्रधान होली, ग्राम प्रधान राकेश साहू, शिक्षक शैलेन्द्र उमर, मो0 मोतीन, नितेश पाण्डेय, कृष्ण कुमार, रमेश कुमार, प्रदीप कुमार, रियाजुद्दीन, सुनीता, दीप्ती, नूर अहमद, नैन्सी, आदि लोग उपस्थित रहे।

Back to top button