सांस लेते वक्त अगर आपके साथ भी होता हैं ऐसा तो तुरंत करवा ले फेफड़े के कैंसर की जांच

जो लोग सिगरेट पीते हैं वे 15 से 30 गुना अधिक फेफड़ों के कैंसर होने की संभावना रखते हैं। हालांकि, धूम्रपान न करने वालों के बीच फेफड़ों के कैंसर का भी बढ़ता हुआ प्रभाव देखा गया है। लंग कैंसर के लक्षण भिन्न होते हैं। जहां यह फैलता है वहां के प्रभावित सेल के प्रकार पर निर्भर करता हैं। साथ ही इसपर की ट्यूमर कितना बड़ा होता है। कुछ प्रकार के कैंसर किसी भी लक्षण को तब तक नहीं दिखाते जब तक कि वो एक अंतिम चरण में न हों। अगर आपको नीचे दिये गए लक्षण दिखाई दें तो बिना देर किये आप तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि ये फेफड़ों के कैंसर का इशारा हो सकता है….

1. लंबे समय तक खांसी आना या फिर खांसने के बाद आवाज में बदलाव आना।
2. सांस लेने वक्त सीटी जैसी आवाज आना।
3. खांसते वक्त मुंह से खून निकला या फिर थूक के रंग का बदलना।
4. सिर में तेज दर्द के साथ चक्कर आना और शरीर में कमजोरी महसूस करना।
5. वजन तेजी से घटना और भूख में कमी आना।
6. शरीर के विभिन्न अंगों जैसे कि चेहरे, हाथ, गर्दन और उंगलियों में सूजन आना।
7. कंधे, पीठ और पैरों में लगातार दर्द होना।
8. सांस की नली में सूजन आना और संक्रामक रोगों का जल्दी-जल्दी होना।

आपको बता दे फेफड़ों का कैंसर दुनियाभर में सामने आने वाला सबसे आम कैंसर है। कैंसर अगेंस्ट इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हर साल लंग कैंसर के करीब 67 हजार नए मामले सामने आते हैं, जिनमें 48 हजार से ज्यादा पुरुष और 19 हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल होती हैं।

Back to top button