इटली की इडली बन गई! सहवाग ने अंडर-17 फुटबॉल टीम को ऐसे दी…

भारत की अंडर-17 फुटबॉल टीम ने दोस्ताना मुकाबले में इटली की अंडर-17 टीम को 2-0 से हराकर इतिहास रच दिया. यह वही इटली की युवा टीम विश्व कप जीत चुकी है. जो बेहद शक्तिशाली टीम के तौर पर जानी जाती है. इस जीत से रोमांचित वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में भारतीय टीम को शाबाशी दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमने इटली को हरा दिया. अंडर-17 टीम को उसकी जबर्दस्त जीत पर बधाई. इटली की इडली बन गई!’

 सहवाग ने अंडर-17 फुटबॉल टीम

यूरोप दौरे पर है भारतीय टीम

भारत के लिए अभिजीत सरकार ने 31वें मिनट और राहुल प्रवीण ने 80वें मिनट में गोल किए. इसी साल भारत में खेले जाने वाले अंडर-17 विश्व कप की तैयारी के मद्देनजर यह टीम यूरोप दौरे पर है.\

यह भी पढ़ें:  मैच के दौरान इस खिलाड़ी की अचानक हुई मौत, क्रिकेट संग पूरे देश मे मचा हड़कंप

भारतीय टीम मैच में अधिकतर समय इटली पर हावी रही. उसने मेजबान टीम को ज्यादा मौके नहीं दिए। कोमल थाटल ने आठवें मिनट में ही भारत को बढ़त दिला दी होती लेकिन इटली के गोलकीपर ने उनके शॉट को रोक लिया। अनिकेत ने 13वें मिनट में गोल करने की एक और कोशिश की लेनिक इस बार फिर भी इटली के गोलकीपर भारत की राह में रोड़ा बने.

Back to top button