सस्ता हुआ Oppo A5 2020, अब इस कीमत में होगा उपलब्ध

Oppo ​ने पिछले ​महीने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन Oppo A9 2020 और Oppo A5 2020 को लॉन्च किया था। वहीं अब बजट रेंज में लॉन्च किए गए Oppo A5 2020 की कीमत में कटौती कर दी गई है, जिसके बाद नई कीमत के साथ आप इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। यह कटौती केवल Oppo A5 2020 के 3GB रैम + 64GB मॉडल के लिए की गई है। हालांकि फोन की कीमत में की गई कटौती की जानकारी कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नहीं की है।

कंपनी ने Oppo A5 2020 को भारत में दो स्टोरेज विकल्प में लॉन्च किया था। जिसमें 3GB रैम + 64GB मॉडल की कीमत Rs 12,490 है। फोन के प्राइस कट की जानकारी twitter पर महेश टेलिकॉम ने शेयर की है, जिसके मुताबिक इस फोन की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है जिसके बाद इसे Rs 11,990 में खरीदा जा सकता है। लेकिन बता दें कि यह कटौती केवल 3GB रैम + 64GB वेरिएंट के लिए की गई है। जबकि 4GB मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह फोन Dazzling White और Mirror Black वेरिएंट में उपलब्ध है।

Oppo A5 2020 के फीचर्स

Oppo A5 2020 में 6.5 इंच का नैनो वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला 3 से कोटेड है। फोन को Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

फोटोग्राफी सेक्शन पर नजर डालें तो Oppo A5 2020 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की सुविधा के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Back to top button