सलमान खान फिर मुश्किल में 28 सितम्बर को कोर्ट में तलब

जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं. जोधपुर के जनपद न्यायालय में सलमान खान को 28 सितम्बर को पेश होने का आदेश दिया है. इस मामले में आज जोधपुर कोर्ट में आज सुनवाई हो रही थी जिसमें सलमान खान को भी हाज़िर होना था लेकिन सलमान ने हाजिरी माफी की अपील की थी जिसे कोर्ट ने मान लिया था लेकिन 28 सितम्बर को व्यक्तिगत रूप से हाज़िर होने का आदेश दिया है.

काले हिरण के शिकार और आर्म्स एक्ट के तहत सलमान खान के खिलाफ जोधपुर के जिला न्यायालय में केस चल रहा है.
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण से आखिर वसूल ही लिया एक रुपया
यह भी पढ़ें : राजस्थान सरकार ने रोका पिंक पत्थरों का खदान, इसी से बनना है राम मन्दिर
यह भी पढ़ें : बुझ गया अवध के आख़री बादशाह के घर का चिराग
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत का कंगना और जंगलराज की घंटी
वर्ष 1998 में सलमान खान जोधपुर में फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के लिए आये थे. शूटिंग के बाद सलमान सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम के साथ शिकार पर चले गए. उन्होंने काले हिरण का शिकार कर लिया जबकि काले हिरण को संरक्षित प्रजाति का माना जाता है. साथी कलाकारों पर सलमान को शिकार के लिए उकसाने का आरोप लगा था लेकिन कोर्ट ने सलमान खान के अलावा बाकी सभी को बरी कर दिया.

Back to top button