सर्दियों में यहां बोट में बैठ कर लें पक्षियों का आनंद…

अगर आप इस सर्दियों में अपने पार्टनर के साथ कही घूमने का प्लान कर रहे है तो कुमरकम जरूर जाएँ यहां का नजारा सर्दियों में बहुत सुहाना होता है और यहां बोटिंग करने का अपना ही एक अलग मजा है. सर्दियों में यहां बोट में बैठ कर लें पक्षियों का आनंद...

कुमरकम कोट्टयम शहर से लगभग 16 किमी दुरी पर स्थित है. यहां पर वेम्बन्नाडू झील बहुत फेमस है जहां छोटे-छोटे द्वीपों का समूह है. कुमरकम कुट्टन्नाडू क्षेत्र का एक हिस्सा है. यहां का पक्षी अभयारण्य 14 एकड़ में फैला है जो बहुत सुन्दर है क्योंकि यहां प्रवासी पक्षियों पाई जाती है और इसके अलावा यहां बगुला, बानकर, आंजन, पनकुकरी, मुर्गाबी, कोयल, जंगली बत्तख आदि पक्षियां है.

प्रवासी पक्षी की बात करे तो साइबेरियाई सारस यहां झुंड में आते हैं. यह पर्यटकों का मनपसंद पक्षी अभयारण्य हैं, आप यहां बोट में बैठ के कुमरकम अभयारण्य के पक्षियों को देख सकते है. बोट में बैठ के इन पक्षियों को देखने का अपना ही अलग मजा है. इसलिए यहां जरूर जाएं और बोट का आनंद उठाएं. 

Back to top button