सरकारी फैसलों को अपनाने के बावजूद कजाखस्तान के राष्ट्रपति ने सरकार को किया बर्खास्त

कजाखस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव ने बृहस्पतिवार को यह कहकर सरकार को बर्खास्त कर दिया कि तेल-समृद्ध देश की अर्थव्यवस्था में ‘सकारात्मक परिवर्तन नहीं हुए हैं’। राष्ट्रपति शासन की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों में, कई कानूनों और सरकारी फैसलों को अपनाने के बावजूद सकारात्मक बदलाव नहीं हुए हैं।

वहीं कुछ मंत्रियों और उप-मंत्रियों को बहाल किए जाने की संभावना है। बकीतजहान सगीन्तायेव ने 2016 में प्रधानमंत्री का पद संभाला था। 55 वर्षीय सगीतन्तायेव को देश में नेतृत्व परिवर्तन के रूप में देख जा रहा था। जबकि 78 साल के नजरबायेव तीन दशक से देश पर पकड़ बनाए हुए हैं।

Back to top button