सब्जी मंडी में आग से करोड़ो का नुकसान

house-fireबाँदा, 12 अक्टूबर: बाँदा शहर के बीचोबीच स्थित  सब्जी मंडी में रात के समय दृश्य उस समय भयानक हो उठा जब  मंडी बिक्रेता  दुकाने बंद करके घरो को  चले गए थे. उसी समय अचानक लगी  आग से देखते ही देखते सब्जी मंडी ने आग का गोला बनकर भयानक रूप ले लिया और धू -धू कर जलने लगी  जब तक दमकल की गाड़ियां वहां पहुँची  तब तक  पूरी सब्जी मंडी जलकर ख़ाक हो चुकी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली बाँदा के सब्जी -मंडी के सभी  बिक्रेता अपनी दुकाने बंद कर अपने -अपने  घरो में  चले गए थे लेकिन सब्जी मंडी में अचानक बुरी तरह से आग लग गयी और लगभग 800 दुकाने जलकर खाक हो गयी मंडी बिक्रेता दौड़कर अपने घरो से आये लेकिन जब तक वो आये उनकी दुकाने खाक हो चुकी थी बिक्रेताओं ने बताया की हमने दमकल मशीन को आग लगते ही फ़ोन से अवगत कराया था मगर ये लोग तब आग बुझाने तब तक  सब कुछ जलकर खाक हो चुका है उन्होंने बताया की 800 सो दुकाने जलकर राख के ढेर में तब्दील हो चुकी है और 1 करोड़ का सामान जलकर ख़ाक हो गया है कुछ भी नहीं बच पाया है व्यापारियों का आरोप है की दमकल की मशीने काफी देर बाद पहुंची  जब तक सब कुछ जलकर खाख हो चूका था उनका कहना है की अगर दमकल की मशीने समय से आ जाती तो इतना नुकसान न होता कुछ व्यापारी इस अग्निकांड के पीछे साजिश भी बता रहे हैं।

 

Back to top button