सपा ने यूपी की दो VIP सीटाें पर खोले अपने पत्ते, देंगे भाजपा-कांग्रेस को टक्कर

समाजवादी पार्टी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की दो वीआईपी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। यूपी की वीआईपी सीटों में शुमार कानपुर सीट से भाजपा, प्रसपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा के बाद आखिरकार सपा ने अपने पत्ते खोल ही दिए हैं।

सपा ने कानपुर सीट से राम कुमार को लोकसभा चुनाव 2019 का टिकट थमाया है। कानपुर सीट के लिए सपा से प्रत्याशियों की दौड़ में राम कुमार का नाम कहीं भी शामिल नहीं था। ऐसे में अचानक से राम कुमार को कानपुर सीट से प्रत्याशी घोषित कर सपा ने सभी को चौंका दिया है। 

वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ के गढ़ में सपा ने निषाद कार्ड खेलते हुए रामभुआल निषाद को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। गोरखपुर और कानपुर लोकसभा सीट सभी राजनीतिक दलों के लिए बेहद खास हैं। चुनावी उठापटक के बीच काैन सा दल इन सीटों पर कब्जा जमाता है यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।

Back to top button