सड़क पर चलना हो जाएगा महंगा, पेट्रोल के बाद 14% तक चढ़ सकते हैं CNG के दाम!

सड़क पर चलने वालों के लिए बुरी खबर है. डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से ईंधन के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें उछलने के बाद अब दबाव CNG और PNG पर है. दोनों की ही कीमतें 1 अक्‍टूबर 2018 को रिवाइज होंगी. यह समीक्षा हर छह माह पर होती है. सरकारी व्‍यवस्‍था के तहत हर छह माह पर प्राकृतिक गैस के दामों की समीक्षा की जाती है. इसके आधार पर सीएनजी और पीएनजी दोनों के दाम तय होंगे. आशंका है कि घरेलू स्‍तर पर होने वाले गैस उत्‍पादन की कीमतों में 14% की बढ़ोतरी हो जाए.

मार्च 2016 में चढ़ गई थीं कीमतें

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक इससे पहले मार्च 2016 में गैस की कीमतों में उछाल आया था. प्राकृतिक गैस की कीमत अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और रूस के बाजार को देखकर तय होती है. अगर रुपया ऐसे ही कमजोर बना रहता है तो सीएनजी और पीएनजी की कीमत हर शहर में बढ़ जाएगी. इससे चलने वाले बस, ऑटो और टेंपो के किराए में बढ़ोतरी हो सकती है.

Back to top button