संसद परिसर में सांसदों का बयान लेने के लिए मोबाइल के उपयोग पर रोक

नई दिल्ली। सोमवार से मानसून सत्र शुरू हो रहा है। कोरोनावायरस के प्रकोप के मद्देनजर लोकसभा सचिवालय ने संसद भवन परिसर में मंत्रियों और सांसदों के लाइव टेलीकास्ट और बाइट के लिए मीडियाकर्मियों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।
ये भी पढ़ें- बर्थडे स्पेशल : 47 साल की हुईं महिमा चौधरी, इस फिल्म से किया था डेब्यू
रविवार को जारी आदेश में कहा गया, “मीडियाकर्मी संसद भवन परिसर में कहीं भी मंत्रियों और संसद सदस्यों की बाइट लेने के लिए अपने मोबाइल फोन का उपयोग नहीं कर सकते।” आदेश में कहा गया है, लाइव टेलीकास्ट के लिए मोबाइल फोन का उपयोग भी पहले की तरह प्रतिबंधित रहेगा।
“मीडियाकर्मी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।” 17वीं लोकसभा का चौथा सत्र सोमवार को सुबह 9 बजे से शुरू होगा। हालांकि, 15 सितंबर से 1 अक्टूबर तक  निचले सदन का समय 3 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा। शनिवार और रविवार को भी तय समय अनुसार सत्र चलेगा।
ये भी पढ़ें- संसद के मॉनसून सत्र से पहले 5 सांसद मिले कोरोना पॉजिटिव
राज्यसभा की बैठक सोमवार को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगी, वहीं 15 सितंबर से बैठक का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक हो जाएगा।
The post संसद परिसर में सांसदों का बयान लेने के लिए मोबाइल के उपयोग पर रोक appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

Back to top button