जेट एयरवेज विमान विमान का कुछ देर के लिए स्थानीय एटीसी से संपर्क टूटने से मची अफरा-तफरी

जेट एयरवेज विमान विमान का कुछ देर के लिए स्थानीय एटीसी से संपर्क टूटने से मची अफरा-तफरी

घटना 16 फरवरी की है। उस दौरान विमान में 330 यात्री और चालक दल के 15 सदस्य सवार थे। जेट एयरवेज का विमान 9डब्ल्यू-118 मुंबई से लंदन की उड़ान पर था। जर्मनी के कोलोन शहर के ऊपर विमान का कुछ देर के लिए स्थानीय एटीसी से संपर्क टूट गया। एयरलाइन ने रविवार को बताया कि संचार विफलता के चलते बोइंग-777 के पायलट से संपर्क टूट गया था।

उ. प्र. चुनाव 2017: मायावती ने तीन सौ सीटें जीतकर सरकार बनाने का किया दावा

रमजान में मिलती है बिजली तो दिवाली पर भी मिलेः पीएम मोदी

हालांकि इसे कुछ ही मिनटों में बहाल कर दिया गया। लेकिन इस दौरान अपहरण की आशंका पर विमान और यात्रियों की सुरक्षा के लिए जर्मन एयर फोर्स के लड़ाकू विमान रवाना कर दिए गए। बाद में विमान ने गंतव्य पर सुरक्षित लैंडिंग की। जेट एयरवेज ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच होने तक पायलट को ड्यूटी से अलग कर दिया गया है। घटना की जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को दे दी गई है।

Back to top button