संन्यास के बाद गंभीर ने धोनी पे लगाये ये बड़े आरोप, जिसे सुनकर पूरा देश हुआ हैरान…

कुछ दिनों पहले ही क्रिकेट को अलविदा कहने वाले टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब गौतम गंभीर खुल कर सामने आए हैं. बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया में हुई सीबी सीरीज के दौरान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैसलों पर चर्चा की है.

गंभीर ने धोनी की कप्तानी की आलोचना की. गंभीर ने वह विवादित वाकया याद दिलाया जब धोनी ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई ट्राई सीबी सीरीज में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और गंभीर को एक साथ नहीं खिलाने का फैसला किया था.

चेतेश्वर पुजारा ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, लेकिन नहीं तो सके सचिन, द्रविड़ क ये बड़ा रिकॉर्ड

गंभीर ने कहा, ‘ट्राई सीरीज में धोनी ने कहा था कि वो हम तीनों (सचिन, सहवाग, गंभीर) को एक साथ नहीं खिला सकता क्योंकि वो 2015 वर्ल्ड  कप की तैयारी कर रही है. ये बड़ा झटका था, मुझे लगता है कि किसी भी क्रिकेटर के लिए ये तगड़ा झटका होता.’

Back to top button