श्रीनगर सेंट्रल जेल में बंद और विचाराधीन कैदियों ने एक बार फिर भूख हड़ताल की

श्रीनगर सेंट्रल जेल में बंद और विचाराधीन कैदियों ने एक बार फिर भूख हड़ताल की, लेकिन देर शाम जिला उपायुक्त डॉ. शाहिद इकबाल चौधरी से बातचीत के बाद कैदियों ने हड़ताल समाप्त कर दी।

सूत्रों ने बताया कि सुबह जेल में कैदियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। यह लोग जेल अधीक्षक के स्थानांतरण और पांच अप्रैल को जेल में हुई हिसा को लेकर दर्ज एफआइआर हटाने संबंधी मांगों को पूरा करने पर जोर दे रहे थे। कैदियों ने कोर्ट में पेशी के लिए जाने और अपने परिजनों से मुलाकात करने से भी इनकार कर दिया था।

कैदियों ने आरोप लगाया कि गत सप्ताह उनकी हड़ताल को समाप्त कराने के समय प्रशासन ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है। जेल प्रशासन ने दिनभर कैदियों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहा। इसके बाद जिला उपायुक्त को कुछ अन्य सरकारी अधिकारियों और वकीलों संग जेल में भेजा गया।

उन्होंने हड़ताल कर रहे कैदियों से बातचीत की और उनकी सभी तर्कसंगत मांगों को मानने का यकीन दिलाया। इसके बाद ही कैदियों ने भूख हड़ताल समाप्त करने का एलान किया।

Back to top button