शेयर मार्केट : 274 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, शेयरों में आया उछाल

शेयर बाजार में आज सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 273.72 अंकों की बढ़त के साथ 39,009.95 पर खुला। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स अधिकतम 39,023.97 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 62.25 अंकों की बढ़त के साथ 11,614.75 पर खुला।


खबर लिखते समय 9 बजकर 28 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 155.66 अंकों की बढ़त के साथ 38,891.89 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 30 मिनट पर 48.50 अंकों की बढ़त के साथ 11,601.00 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 31 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर व 19 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों में से सबसे अधिक तेजी Infosys Limited, YES BANK, SUN PHARMA, TATA MOTORS और Dr. Reddy’s Laboratories Limited के शेयरों में देखी जा रही है।

इन कंपनियों के शेयरों में देखी गई गिरावट
वहीं, निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से TITAN, COAL INDIA, Vedanta Limited, Indiabulls Housing Finance Limited और Power Grid Corporation of India Limited कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल
भारतीय रुपया आज 14 पैसे की मजबूती के साथ एक डॉलर के मुकाबले 68.54 रुपये पर खुला है। शुक्रवार को यह एक डॉलर के मुकाबले 68.68 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं क्रूड ऑयल की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है। चीन में तिमाही आर्थिक वद्धि 27 सालों में सबसे कम रहने के कारण क्रूड ऑयल की कीमत में कमी देखी गई है।

Back to top button