शेयर मार्केट : जबरदस्त बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 11,500 के पार

आज सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज सोमवार को 829.38 अंकों की भारी बढ़त के साथ 38,844.00 पर खुला है। खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 39,346.01 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 268.5 अंकों की भारी बढ़त के साथ 11,542.70 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 11,666.35 अंकों तक गया।

आज 9 बजकर 52 मिनट पर सेंसेक्स 719.71 अंकों की बढ़त के साथ 38,734.33 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 228.35 अंकों की बढ़त के साथ 11,502.55 पर कारोबार कर रहा था। खबर लिखे जाने तक निफ्टी की 50 कंपनियों में से 35 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 15 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से INFOSYS LIMITED, DR. REDDY’S LABORATORIES LIMITED, WIPRO, TCS और HCL TECHNOLOGIES LIMITED कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल

आज सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय रुपया 10 पैसे कमजोर होकर खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 71.04 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 70.94 पर बंद हुआ था। उधर सोमवार सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 1.05 फीसद की तेजी के साथ 58.70 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 1.01 फीसद की तेजी के साथ 64.93 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा था।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी

शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी EICHER MOTORS LIMITED, INDUSIND BANK LIMITED, BRITANNIA, GAIL और ASIAN PAINT कंपनियों के शेयरों में देखी जा रही है।

Back to top button