शेयर बाज़ार : शुरुआती कारोबार में भी तेजी का दौर, रुपया हुआ मजबूत

आज बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। शुरुआती कारोबार में भी शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 140.29 अंकों की बढ़त के साथ 36,621.38 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 36,712.99 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 55.2 अंकों की बढ़त के साथ 10,872.80 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 10,885.15 अंकों तक गया।

आज 9 बजकर 32 मिनट पर सेंसेक्स 149.81 अंकों की बढ़त के साथ 36,630.90 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 34.05 अंकों की बढ़त के साथ 10,851.65 पर कारोबार कर रहा था। खबर लिखे जाने तक निफ्टी की 50 कंपनियों में से 32 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, 17 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर और एक कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहा था।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट

शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से BRITANNIA, UPL LIMITED, MARUTI, HERO MOTOCO और CIPLA कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल

आज बुधवार को भारतीय रुपया 28 पैसे की मजबूती के साथ खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 71.50 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 71.78 पर बंद हुआ था। उधर बुधवार सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.49 फीसद की गिरावट के साथ 58.81 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.25 फीसद की गिरावट के साथ 64.39 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा था।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी

शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी BHARAT PETROLEUM CORPORATION LIMITED, BAJAJ FINANCE LIMITED, TATA STEEL, BAJAJ FINSERV LIMITED और INDIAN OIL CORPORATION LIMITED कंपनियों के शेयरों में देखी जा रही है।

Back to top button