शेयर बाज़ार : बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 100 अंक से अधिक की उछाल

सकारात्मक संकेतों एवं लिवाली धारणा के मजबूत होने के कारण सप्ताह के चौथे सत्र में भी देश के शेयर बाजारों में बढ़त का सिलसिला जारी है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 49 अंक की उछाल के साथ 38,647 अंक पर खुला एवं जल्द ही कारोबार के दौरान 38,702.89 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, सुबह 9:30 बजे सेंसेक्स पर 60.96 अंक की तेजी के साथ 38659.95 अंक पर कारोबार हो रहा था।

वहीं, एनएसई निफ्टी भी तेजी के साथ खुला लेकिन बाद में उसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई और सुबह 9:34 बजे उस पर 6.80 अंक यानी 0.06 फीसद की टूट के साथ 11,457.20 अंक पर कारोबार हो रहा था।

बीएसई का सेंसेक्स कल 92.90 अंक की बढ़त के साथ 38,598.99 अंक पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43.25 अंक की तेजी के साथ 11,471.55 अंक पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स पर गुरुवार को यस बैंक, आईटीसी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, लार्सन एंड टूब्रो के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली, वहीं टाटा स्टील, एचसीएल टेक, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

वहीं, एनएसई निफ्टी पर ब्रिटानिया, एचडीएफसी, आईटीसी, एनटीपीसी सहित 22 कंपनियों के शेयर बढ़त में हैं जबकि हिंडाल्को, वीईडीएल, ग्रासिम सहित 28 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Back to top button