शेयर बाजार में दिखी शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा सुधारा, निफ्टी 11000 के पार

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को भी घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. चीन और अमेरिका के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर और क्रूड के दाम में उछाल से बाजारों में भय का माहौल है. वहीं, ग्लोबल मार्केट का असर भी घरेलू बाजार पर साफ दिखाई दे रहा है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक होने से पहले बाजार पर दबाव नजर आ रहा है. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स करीब 200 अंक टूटा था, लेकिन एक घंटे के भीतर ही बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली है. सेंसेक्स में करीब 400 अंकों का सुधार हुआ है. वहीं, निफ्टी 11000 के पार निकलने में कामयाब रहा. इससे पहले, सेंसेक्स 45 अंक चढ़कर 36,350 और निफ्टी 3 अंक की मामूली बढ़त के साथ 10,970 के स्तर पर खुला था. लेकिन, खुलने के बाद तेज गिरावट देखने को मिली थी. शेयर बाजार में दिखी शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा सुधारा, निफ्टी 11000 के पार

फिलहाल, सेंसेक्स ने 243.89 अंक यानि 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 36548 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 68.55 अंक यानि 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 11,035.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
शुरुआती कारोबार में यस बैंक, ONGC, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, HDFC में मजबूत कारोबार हो रहा है. हालांकि, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, M&M, ITC, कोटक बैंक, HDFC बैंक, TCS, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, मारुति, SBI, HUL, विप्रो में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. 

शेयर बाजारों में गिरावट से निवेशकों को पिछले पांच कारोबारी सत्रों में 8.47 लाख करोड़ रुपए का नुकसान  हो चुका है. पिछले सप्ताह की शुरुआत के बाद से सेंसेक्स करीब 5 फीसदी टूट चुका है. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,785.62 अंक गिरा है. बाजार में तेज गिरावट के कारण बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 8,47,974.15 करोड़ रुपए घटकर 1,47,89,045 करोड़ रुपए रह गया.

रुपया 26 पैसे की गिरावट के साथ खुला
रुपए में गिरावट भी थमने का नाम नहीं ले रही थी. मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे टूटकर 72.89 के स्तर पर खुला. खुलने के साथ रुपए में गिरावट और बढ़ गई और यह 31 पैसे टूटकर 72.94 के स्तर तक पहुंच गया. सोमवार को भी रुपया 43 पैसे टूटकर 72.63 पर बंद हुआ था. डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे की गिरावट के साथ 72.48 के स्तर पर खुला था.

ब्रेंट क्रूड में लगी आग
ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल का भाव 4 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. ओपेक के उत्पादन नहीं बढ़ाने के फैसले से क्रूड में तेजी का रुख है. फिलहाल, ब्रेंट क्रूड 81.3 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है. नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 72 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है.

Back to top button