शिवसेना नेता के रिश्तेदार की कार के नीचे आने से दो लड़कियों की मौत, मामले में तीन गिरफ्तार

पुणे| महाराष्ट्र के बारामती में एक स्थानीय शिवसेना नेता के रिश्तेदार की तेज रफ्तार एसयूवी की चपेट में आने से दो स्कूली छात्राओं की मौत हो गयी जबकि एक अन्य छात्रा जख्मी हो गयी. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और गाड़ी में आग लगा दी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना के वक्त कार में सवार रहे शिवसेना नेता के तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

शिवसेना नेता के रिश्तेदार की कार के नीचे आने से दो लड़कियों की मौत, मामले में तीन गिरफ्तार

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यहां से करीब 120 किलोमीटर दूर बारामती-मोरगांव मार्ग पर यह हादसा हुआ. यह एसयूवी शिवसेना नेता पप्पू माने के एक रिश्तेदार के नाम पर पंजीकृत है जो अक्सर इसका इस्तेमाल करते हैं लेकिन हादसे के वक्त वह गाड़ी में नहीं थे.

उन्होंने कहा कि दुर्घटना के बाद एसयूवी में सवार लोग गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गये. इस घटना के बाद नाराज स्थानीय लोगों ने गाड़ी को आग लगा दी और ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रास्ता जाम कर दिया.

इसे भी देखें:- हनीप्रीत ने किया बड़ा खुलासा, जेल से राम रहीम को भगाकर विदेश ले जानें की तैयारी…

हादसे में मारी गयी लड़कियों की पहचान समीक्षा वितकर (13) और दिव्या पवार (12) के तौर पर हुई है. हादसे के वक्त दोनों स्कूल जा रही थीं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य जख्मी लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी जांच के मुताबिक, हादसे के वक्त गाड़ी में तीन से चार लोग मौजूद थे लेकिन माने उसमें नहीं थे. हमने उन्हें पूछताछ के लिये बुलाया है.’’

Back to top button