LIVE: शिखर धवन के बाद चेतेश्‍वर पुजारा ने भी शतक जमाया, भारतीय पारी मजबूत

श्रीलंका दौरे में भारतीय क्रिकेट टीम पहले टेस्‍ट मैच में मेजबान श्रीलंका का सामना कर रही है..भारतीय टीम इस समय टेस्‍ट रैंकिंग में शीर्ष स्‍थान पर है जबकि श्रीलंका की वरीयता इससे काफी नीचे यानी सातवें नंबर है. भारत के लिए हार्दिक पांड्या करियर का पहला टेस्‍ट खेल रहे हैं .मैच भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला लिया है. 85 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्‍कोर तीन  विकेट पर 381  रन है. अभिनव मुकुंद (12) ,शिखर धवन (190) और विराट कोहली (3) आउट होने वाले बल्‍लेबाज हैं. चेतेश्‍वर पुजारा 145  और अजिंक्‍य रहाणे 30 रन बनाकर क्रीज पर हैं.शिखर धवन के बाद चेतेश्‍वर पुजारा ने भी शतक जमाया

चायकाल के तुरंत बाद भारतीय टीम को कप्‍तान विराट कोहली (3 रन, आठ गेंद) को विकेट भी गंवाना पड़ा, जिन्‍हें नुवान प्रदीप ने विकेटकीपर डिकवेला से कैच कराया. टीवी अम्‍पायर ने कई बार रिप्‍ले देखने के बाद यह फैसला श्रीलंका टीम के पक्ष में दिया. तीसरा विकेट 286 के स्‍कोर पर गिरा. इसके बाद हेराथ की गेंद पर दो चौके लगाते हुए पुजारा ने अपना स्‍कोर शतक के करीब पहुंचाया. दूसरी ओर अजिंक्‍य रहाणे विकेट पर सेट होने में पूरा समय ले रहे थे. पुजारा ने अपना शतक लाहिरु कुमारा की गेंद पर दो रन लेते हुए पूरा किया. उन्‍होंने इस दौरान 173 गेंदों का सामना किया और 8चौके लगाए. भारत के 300 रन 62.2 ओवर में पूरे हुए. 80 ओवर के बाद श्रीलंका के कप्‍तान ने नई गेंद भी ली, लेकिन चेतेश्‍वर और रहाणे पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा

सेशन 1: हावी रहे भारतीय बल्‍लेबाज

मुरली विजय के चोटग्रस्‍त होने के कारण दौरे से बाहर होने और राहुल के वायरल फीवर से पीड़ि‍त होने के कारण भारत के लिए शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत अभिनव मुकुंद ने की. श्रीलंका की ओर से पहला ओवर नुवान प्रदीप ने फेंका जिसमें चार रन बने. पारी के तीसरे ओवर में प्रदीप की गेंद पर शिखर ने पारी का पहला चौका लगाया.पारी के सातवें ओवर में ही कप्‍तान हेराथ ने ऑफ ब्रेक बॉलर दिलरुवान परेरा को गेंदबाजी पर उतारा. आठवें ओवर में अभिनव मुकुंद (12रन, दो चौके) के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा जिन्‍हें नुवान प्रदीप की गेंद पर विकेटकीपर डिकवेला ने कैच किया. पहला विकेट 27 के स्‍कोर पर गिरा.

Back to top button