शाही स्नान पर तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित, करोड़ो श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

प्रयागराज : साल के सबसे पहले त्यौहार मकर संक्रांति पर कई अखाड़ों के नागा साधुओं के शाही स्नान के साथ कुंभ मेला मंगवार से शुरू हो गया है. तीन केंद्रीय मंत्रियों जिसमें स्मृति ईरानी, उमा भारती और निरंजन ज्योति ने मंगलवार को गंगा का स्नान किया, इन्होने यमुना और पौराणिक नदी सरस्वती के संगम में स्नान किया. मंगलवार को सुबह 3 बजे से शाम पांच बजे तक लगभग 1 करोड़ 40 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई.

इतने लोगो ने पहले दिन लगाई डुबकी 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर मेला अधिकारी ने मीडिया को बताया कि मंगलवार शाम 5 बजे तक लगभग 1.40 करोड़ लोगों के स्नान करने का अनुमान है. सोमवार को लगभग 56 लाख लोगों ने स्नान किया था. इस तरह से सोमवार और मंगलवार को कुल मिलाकर करीब दो करोड़ लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. 

इन वीआईपीयों ने यहां किया स्नान 

जानकारी के किये बता दें की संगम स्नान करने वाले वीआईपी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, उमा भारती और निरंजन ज्योति शामिल हैं. जहां ईरानी ने अरैल घाट से नौका के जरिए संगम आकर स्नान किया, वहीं उमा भारती ने सरस्वती घाट से नौका ली और संगम में डुबकी लगाई. दूसरी ओर, निरंजन ज्योति ने निरंजनी अखाड़ा की महामंडलेश्वर के रूप में शाही स्नान किया.

Back to top button