शाहिद अफरीदी ने छोड़ा इस टीम का साथ, स्विंग के सुल्तान ने लिया उनका स्थान

पाकिस्तान के आक्रामक हरफनमौला शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग की कराची किंग्स टीम से नाता तोड़ लिया है, लेकिन उनकी जगह महान गेंदबाज वसीम अकरम ने ली है। अफरीदी कराची किंग्स टीम के अध्यक्ष थे और एक सत्र में उसके लिए खेले थे। शाहिद अफरीदी ने छोड़ा इस टीम का साथ, स्विंग के सुल्तान ने लिया उनका स्थान

उनकी रवानगी का कारण यह है कि टीम के मालिक सलमान इकबाल ने उनसे यूएई में होने वाली टी-10 लीग से नहीं जुड़ने के लिए कहा था। अफरीदी ने इसे मानने से इनकार करके कराची किंग्स टीम ही छोड़ दी। 

इसके बाद इकबाल ने वसीम अकरम से संपर्क किया जो पिछले सत्र में मुल्तान सुल्तांस टीम से जुड़े थे। अकरम ने साफ तौर पर कहा कि वह टी-10 लीग के प्रतिभा तलाश निदेशक और मराठा अरेबियंस टीम के कोच बने रहेंगे।

Back to top button