अब शाहरुख खान इस टी20 लीग में खरीदना चाहते हैं टीम

 बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अब भारत की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और वेस्टइंडीज की कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के बाद एक और देश की टी20 क्रिकेट लीग में टीम खरीदना चाहते हैं।

शाहरुख खान

मीडिया रिपोर्ट्‍स के अनुसार शाहरुख ने अब दक्षिण अफ्रीका की टी20 ग्लोबल लीग में टीम खरीदने की इच्छा जताई हैं। 8 फ्रेंचाइजियों की यह लीग दक्षिण अफ्रीका में इस साल के अंत में खेली जानी है।

यह भी पढ़े: धोनी के कहने पर कोहली ने भुवी को थमाई गेंद, और फिर ये हुआ…

शाहरुख की स्पोर्ट्‍स मैनेजमेंट कंपनी इस मामले में क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के संपर्क में है और उसने केपटाउन या जोहान्सबर्ग की टीम खरीदने की इच्छा जताई है। शाहरुख इस वक्त आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स और सीपीएल में त्रिनबागो राइडर्स के मालिक है।

ग्लोबल लीग के टीम मालिकों और खिलाड़‍ि यों की घोषणा 19 जून को लॉर्ड्‍स क्रिकेट ग्राउंड पर की जाएगी। शाहरुख के अलावा भी कई भारतीय उद्योगपतियों ने इस लीग में टीम खरीदने की इच्छा जताई थी, अब देखना होगा कि इनमें से कौन टीम खरीद पाता है।

Back to top button