शाओमी के इस दमदार फ़ोन में आया धाकड़ फीचर

चीन की शानदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने Redmi 6 स्मार्टफोन के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया है. ख़ास बात यह है कि इस अपडेट का यूजर्स जमकर फायदा उठा रहे हैं. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच और कई बग फिक्स के साथ यह अपडेट आ रहा है. ख़बर यह भी है कि फिंगरप्रिंट सेंसर से संबंधित समस्या को नए अपडेट के साथ फिक्स किया गया है.

कुछ स्मार्टफोन यूजर ने यह भी बताया है कि शाओमी ने MIUI 10.2.2.0 ग्लोबल स्टेबल अपडेट को Redmi 6A के लिए भी जारी कर दिया है और नए अपडेट का बिल्ड नंबर V10.2.2.0.OCGMIXM बताया जा रहा है. आपको इस बात के जानकारी दे दें कि रेडमी 6 फ़ोन के लिए मीयूआई 10.2.2.0 अपडेट को जारी किए जाने के सम्बन्ध में जानकारी मीयूआई फोरम से मिली है.
दूसरी ओर हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि अपडेट दिसंबर 2018 या फिर जनवरी 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है. जबकि स्मार्टफोन में आ रही समस्याओं को भी नए सॉफ्टवेयर अपडेट के तहत दूर किया गया है. बता दें कि इस अपडेट ने नोटिफिकेशन, स्क्रीनशॉट और हेडफोन एक्ससरीज से संबंधित समस्याओं को भी ठीक कर दिया है. अपने स्मार्टफोन को बेहतर बनाने के लिए इसे आप जल्द से जल्द अपडेट कर लें, इसका साइज
468 एमबी है.

Back to top button