शरीर के इस अंग पर तेल की दो बूँद से होते हैं अनेक फायदे

मानव शरीर में हर अंग का अहम हिस्सा है, अगर कोई अंग काम ना करे तो हमें काफी परेशानी होती है. शरीर के किसी भी  हिस्से में अगर हमे कोई पीड़ा हो रही है तो हम उसके उपाय इतने करते हैं कि जल्दी से जल्दी हमे आराम मिल जाए. शरीर के हर हिस्सा का एक सेंटर पॉइंट होता है या जिसे हम एक्यू प्रेशर पॉइंट भी कहते हैं. उन जगहों पर कुछ उपाय करने से हमे शरीर की पीड़ा से छुटकारा मिल सकता है. वैसे ही आज हम बताने जा रहे हैं नाभि में तेल डालने के कुछ ऐसे उपाय जिनके बारे में आप भी नहीं जानते होंगे. तो चलिए बताते हैं नाभि में तेल डालने से क्या होता है.शरीर के इस अंग पर तेल की दो बूँद से होते हैं अनेक फायदे

आपको बता दें, मनुष्य के शरीर का हर हिस्सा नाभि से ही जुड़ा होता है जिससे हम अपने शरीर के सारे कष्ट दूर कर सकते हैं. रात में सोते समय नाभि में गाय का देशी घी या नीम के तेल, सरसों के तेल, बादाम के तेल, नारियल या जैतून के तेल, किसी भी तेल की दो बूंदे डालकर सोने से चमत्कारी फायदे होते हैं. घी की दो बूंदे की नाभि में मालिश करने से आपका जोड़ों का दर्द, ज़ुखाम, जैसी बीमारी भी ठीक हो जाती है. इसके अलावा –

* नाभि में घी की बूंदे डालने से स्किन में नमी बनी रहती है और चेहरा ग्लो करता है.

* स्किन के सूखेपन को दूर करता है और चेहरे की चमक को बढ़ता है.

* इससे  बालों को झड़ने से रोक सकते हैं और बालों में मजबूती और चमक भी आती है.

* आपके सभी जॉइंट पैन को दूर करता है खास कर घुटनों के दर्द को.

* चेहरे से अनचाहे दाग धब्बे दूर होते हैं और पिम्पल्स खत्म होते हैं.

* होठों की नमी बरक़रार रहती है जिससे होंठ नहीं फटते.

* ये पेट की परेशानी को भी दूर करता है और कब्ज़ से मुक्ति दिलाता है.

Back to top button