शरद ने तोड़ी चुप्पी, कहा, मैं नई सरकार के गठन से खुश नहीं

पटना. बिहार में एनडीए की सरकार बन जाने के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। जदयू में बगावती गुट का नेतृत्व कर रहे शरद ने सोमवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मैं नई सरकार के गठबंधन से खुश नहीं हूं।नीतीश ने बताया नहीं…
शरद ने तोड़ी चुप्पी, कहा, मैं नई सरकार के गठन से खुश नहीं
 
शरद यादव ने संवाददाताओं से कहा कि बिहार में जनादेश कम से कम इसके लिए तो नहीं मिला था। नीतीश ने बीजेपी से हाथ मिला लिया लेकिन मुझे इस बारे में कभी नहीं बताया था। नीतीश को पता था कि मैं महागठबंधन तोड़कर जदयू के भाजपा के साथ चले जाने का विरोध करूंगा।

ये भी पढ़े: वीडियो: इस छात्रा द्वारा सवाल पूछे जाने पर बौखला कर लाईव शो छोड़कर भागी ममता बनर्जी, सरेआम छात्रा को कही ये घटिया बात

काला धन वापस नहीं लाया गया
शरद ने रविवार को कालाधन और पनामा पेपर्स के सवाल पर केंद्र के खिलाफ हमला बोला था। उन्होंने ट्वीट किया था कि अब तक विदेश से कुछ भी काला धन वापस नहीं लाया गया, जबकि लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान यह सत्ताधारी दल का प्रमुख नारा था। यहां तक कि जिन लोगों के नाम पनामा पेपर्स में थे, उनमें से भी किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।
 
 
 
Back to top button