शंटिंग के दौरान उज्जैनी एक्सप्रेस की एक बोगी पटरी से उतर गई, इससे रेलवे के अधिकारियों में मचा हड़कंप

देहरादून रेलवे स्‍टेशन पर शंटिंग के दौरान  उज्जैनी एक्सप्रेस (14310) की एक बोगी पटरी से उतर गई। इससे रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारी और कर्मचारी मौके पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 3 बजे की है। जब उज्‍जैनी एक्‍सप्रेस को शंटिंग के लिए प्लेटफॉर्म पर लगाया जा रहा था। इसी बीच प्लेटफॉर्म नंबर 2 के एंड प्वाइंट पर पहुंचते समय ट्रेन की एक बोगी पटरी (डिरेल) से उतर गई।

 

इसके बाद बोगी को पटरी में लाने के लिए कई घंटो तक मरम्मत कार्य चलता रहा। सुबह करीब छह बजे तक बोगी को पटरी पर लाया जा सका। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि ट्रेन के जाने का समय 5 बजकर 50 मिनट था, लेकिन ट्रेन को रवाना नहीं किया जा सका। क्षतिग्रस्त बोगी को हटवाकर ट्रेन को बाद में रवाना किया जाएगा।

कई ट्रेनों का संचालन बाधित

हादसे की वजह से घंटों तक ट्रेनों का संचालन भी बाधित था। घटना के बाद पहली ट्रेन जनशताब्दी तीन घंटे की देरी से आठ बजे रवाना हो रही है, जबकि आने वाली ट्रेन नंदा देवी को भी करीब एक घंटे तक हर्रावाला स्टेशन पर खड़ी रही। हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि पिछले पांच माह में यह दूसरा हादसा है।

Back to top button