शंकर सिंह वाघेला ने एक चौकीदार को चोर बताया, रिपोर्ट दर्ज कराई

दिल्ली ब्यूरो: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता शंकर सिंह वाघेला ने अपने एक चौकीदार को चोर बताया है। खबरों के मुताबिक उन्होंने उसके खिलाफ गुजरात की राजधानी गांधीनगर के एक पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। पूर्व मुख्यमंत्री ने इस शिकायत में कहा है कि बासुदेव नेपाली उर्फ शंभू गुरखा बीते चार साल से उनके घर पर चौकीदारी का काम कर रहा था। बीते साल अक्टूबर में उसने तीन लाख रुपये की नकदी और 135 ग्राम सोने पर हाथ साफ किया था। शंकर सिंह वाघेला के मुताबिक इसके बाद वह अपने बच्चों के स्कूल में दाखिले की बात कहकर नेपाल चला गया और फिर वापस नहीं लौटा।
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इस चोरी की जानकारी फरवरी के महीने में मिली। उनके मुताबिक उन्हें परिवार के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहीं जाना था। उसी दौरान कुछ सामान निकालने के लिए जब अलमारी खोली गई तो उसमें से नकदी और सोने का सामान गायब मिला। वाघेला का यह भी कहना है कि चोरी की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने चौकीदार से संपर्क करके उसे भारत आने के लिए कहा था। लेकिन जब यह महसूस होने लगा कि वह वापस नहीं लौटेगा तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

Back to top button