व्हाट्सऐप की तरह फेसबुक पर भी हाइड कर सकते हैं चैट

पिछले साल फेसबुक ने एक फीचर लॉन्च किया था, जिसमें किसी भी मैसेज का लास्ट सीन आसानी से देखा जा सकता है। इसका मतलब अगर आपने अपने किसी दोस्त को मैसेज भेजा है, तो मैसेज पढ़ने का समय और मैसेज डिलीवर हुआ है या नहीं इसका पता चल सकता है। आपको बता दें कि इससे पहले यूजर सिर्फ आपका दोस्त ऑनलाइन है या नहीं, ये ही देख सकते थे।कई लोगों को यह फीचर पसंद नहीं आया। इसी के चलते हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लाएं हैं, जिसके जरिये आप फेसबुक पर अपने लास्ट सीन को हाइड कर सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि कोई आपको मैसेज भेजता है और आप उस मैसेज का रिप्लाई नहीं देना चाहते हैं। लेकिन अगर आपने मैसेज पढ़ लिया तो आपको उसका रिप्लाई करना ही पड़ता है। ऐसे में अगर आप अपने लास्ट सीन को ही हाइड कर दें, तो कोई ये नहीं जान पाएगा कि आपने मैसेंजर पर आखिरी बार FB कब चेक किया था।

स्टेप 1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने पीसी या मोबाइल में गूगल क्रोम ओपन करें। फिर फेसबुक ओपन करें।

नोट: ये प्रक्रिया गूगल क्रोम के लिए ही काम करेगी।

स्टेप 2. इसके बाद Unseen एक्सटेंशन को डाउनलोड करें। इसके बाद इसे क्रोम में एड कर दीजिए।

स्टेप 3. इस एक्सटेंशन को एनेबल कर दीजिए। इसके बाद आपको एक मैसेज मिलेगा। फिर आपका लास्ट सीन स्टे ट्स किसी भी सेंडर के पास नहीं जाएगा। क्यों कि ये एक्सटेंशन आपके लास्ट सीन को सभी के लिए ब्लॉक देगा।

 

Back to top button