वोडाफोन-आइडिया ने एक साथ लांच किए 6 नए प्री-पेड प्लान

जियो और एयरटेल को करारा जवाब देते हुए वोडाफोन आइडिया ने एक साथ 6 नए प्री-पेड कॉम्बो प्लान लांच किए हैं जिनमें 25 रुपये से लेकर 245 रुपये तक के प्लान शामिल हैं। वोडाफोन आइडिया के इन प्लान्स की वैधता 28 दिन से लेकर 84 दिनों तक है। वोडाफोन आइडिया के ये प्लान उत्तर प्रदेश पश्चिम, पंजाब और तमिलनाडु में उपलब्ध हैं, जल्द ही इन्हें सभी सर्किल में जारी किया जाएगा।

सबसे पहले 25 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में आपको 18 रुपये का टॉकटाइम और 10 एमबी डाटा मिलेगा। वोडाफोन आइडिया के इस 25 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है। दूसरा प्लान 35 रुपये का है जिसमें 26 रुपये का टॉकटाइम और 100 एमबी डाटा मिलता है। 35 रुपये वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इन दोनों प्लान के तहत यूपी वेस्ट और पंजाब में 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से लोकल-एसटीडी कॉलिंग की जा सकेगी, वहीं तमिलनाडु में कॉलिंग का दर 60 पैसा प्रति मिनट है।

अब 65 रुपये वाले प्लान में आपको 65 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा और वैधता 28 दिनों की होगी। इस प्लान में कॉलिंग का दर 35 रुपये और 25 रुपये के प्लान जैसा ही है। इस प्लान में 200 एमबी डाटा मिलेगा।

वोडाफोन आइडिया के 95 रुपये वाले प्लान में 95 रुपये का टॉकटाइम और 500 एमबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान के तहत पंजाब में कॉल का दर 30 पैसा प्रति मिनट और यूपी वेस्ट में में भी 30 पैसा प्रति मिनट है। 

145 रुपये वाले प्लान में भी फुल टॉकटाइम मिल रहा है और साथ में 1 जीबी डाटा 42 दिनों की वैधता के साथ मिल रहा है। इस प्लान में भी पंजाब में कॉल का दर 30 पैसा प्रति मिनट और यूपी वेस्ट में में भी 30 पैसा प्रति मिनट है।

अब आखिरी 245 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें आपको 245 रुपये का टॉकटाइम और 84 दिनों की वैधता के साथ 2 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान में भी पंजाब में कॉल का दर 30 पैसा प्रति मिनट और यूपी वेस्ट में में भी 30 पैसा प्रति मिनट है। 

Back to top button