वैज्ञानिकों ने बनाया बिना जीपीएस के चलने वाला पहला रोबोट

वैज्ञानिकों ने चलने-फिरने वाले पहले ऐसे रोबोट के विकास का दावा किया है जो अपने वातावरण को पहचान सकता है और बिना जीपीएस या नक्शे के चल सकता है। यह खोज स्वचालित वाहनों के परिचालन के लिए नये रास्ते खोल सकती है।वैज्ञानिकों ने बनाया बिना जीपीएस के चलने वाला पहला रोबोट

फ्रेंच नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च (सीएनआरएस) के अनुसंधानकर्ताओं ने ‘एंटबोट’ नामक इस रोबोट के डिजाइन के लिए रेगिस्तान में रहने वाली चींटियों से प्रेरणा ली। ये चींटियां रेगिस्तान में सीधी धूप में खाने की तलाश में सैकड़ों मीटर तक चल सकती हैं और उसी रास्ते से बिना भटके वापस आ सकती हैं।

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि नये ‘एंटबोट’ रोबोट में भी रेगिस्तानी चींटियों की रास्ते पहचानने की बेमिसाल क्षमता का अनुसरण किया गया है।

Back to top button