वेस्टइंडीज महिला टीम ने रचा इतिहास, बनी वर्ल्ड चैंपियन

west-indies_landscape_1459685117एजेन्सी/कोलकाता के ईडन गॉर्डंस मैदान में हुए महिला वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वेस्टइंडीज महिला टीम ने इतिहास रच ‌दिया और पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

इसी मैदान में पुरुषों का वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला भी होना है। जिसमें वेस्टइंडीज और इंग्लैंड आपस में भिड़ेंगी।

महिला वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और कप्तान मेग लेनिंग और इलिस विलेनी दोनों के अर्धशतक की बदौलत 5 विकेट खोकर 148 रन बनाए।

जवाब में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी बेहद लाजवाब रही। पहले विकेट के लिए कैरेबियाई कप्तान स्टेफनी टेलर (59) और हेले मैथ्यूज (66) के बीच 120 रनों की साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने टीम की बुनियाद शानदार रखी। वेस्टइंडीज ने यह मैच 8 विकेट और 3 गेंद रहते जीता।

Back to top button