वेदांता की रेटिंग को क्रिसिल और ICRA ने रखा बरकरार

भारत की टॉप क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों, CRISIL और ICRA ने वेदांता लिमिटेड की क्रेडिट रेटिंग एक बार फिर से बरकरार रखा है। यह रेटिंग कंपनी की मजबूत व्यापारिक स्थिरता, अच्छे वित्तीय प्रदर्शन और कॉर्पोरेट गवर्नेंस के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। क्रिसिल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि प्रबंधन और कुछ उधारदाताओं से बातचीत के आधार पर, “फिलहाल किसी भी उधारदाता या निवेशक की ओर से कोई नकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है।”

एजेंसियों का यह दावा शॉर्ट सेलर वायसराय के उन आरोपों का कड़ा खंडन है, जिनमें वेदांता लिमिटेड की मूल कंपनी, वेदांता रिसोर्सेज पर संरचनात्मक अधीनता और ऋण चुकाने के लिए लाभांश पर निर्भर होने का आरोप लगाया गया था। आरोप लगाया गया था कि “एक पोंजी स्कीम जैसी है”।

क्रिसिल ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के लिए AAA और वेदांता के लिए AA की दीर्घकालिक रेटिंग को बरकरार रखा है। ICRA ने भी वेदांता की दीर्घकालिक रेटिंग को AA पर कायम रखा है। इससे पहले वेदांता की मूल कंपनी, वेदांता रिसोर्सेज पर कर्ज चुकाने के लिए डिविडेंड पर निर्भरता और संरचनात्मक कमजोरी का दावा किया गया था। अब यह रेटिंग कहीं न कहीं वेदांता के लिए अच्छी खबर लेकर आई है।

क्रिसिल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 9 जुलाई 2025 को आए इस शॉर्ट-सेलर रिपोर्ट के बाद वेदांता और हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में उतार-चढ़ाव हुआ, लेकिन अब इसमें स्थिरता आ गई है। वेदांता मैनेजमेंट ने प्रेस रिलीज में कहा था कि ये आरोप निराधार है।

क्रिसिल ने वेदांता समूह की 11 कंपनियों, जैसे हिंदुस्तान जिंक, ESL स्टील लिमिटेड, तलवंडी साबो पावर लिमिटेड और सेसा रिसोर्सेज लिमिटेड की रेटिंग्स को भी रिटने किया है।

क्रिसिल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हमारी वेदांता समूह की कंपनियों की रेटिंग्स पर लगातार नजर है। वेदांता और उसकी सहायक कंपनियों की रेटिंग्स उनके भारतीय कारोबार की मजबूती और अच्छे वित्तीय प्रदर्शन से समर्थित हैं।

क्रिसिल के अलावा ICRA ने भी वेदांता की कर्ज कम करने की प्रतिबद्धता को सराहा है। वेदांता ग्रुप का कर्ज अनुपात FY2024 में 3.2 गुना से घटकर FY2025 में 2.5 गुना हो गया। एल्यूमिनियम और जिंक कारोबार में कंपनी ने अच्छा मुनाफा कमाया है। अब वह इस प्रोफाइल को और मजबूत करेगी। ICRA ने वेदांता की गणना में वेदांता रिसोर्सेज के कुल कर्ज और वित्तीय खर्चों को भी शामिल किया है।

क्रेडिट रेटिंग के अनुसार, AAA रेटिंग सबसे सुरक्षित रेटिंग मानी जाती है। इसमें कर्ज चुकाने का जोखिम सबसे कम होता है। AA रेटिंग भी बहुत सुरक्षित मानी जाती है, जिसमें जोखिम बहुत कम होता है। इसी कारण वेदांता की वित्तीय कमजोरी के आरोप बेबुनियाद हैं। हाल के कर्ज पुनर्वित्त ने वेदांता रिसोर्सेज की कर्ज अवधि को आसान किया है, जिससे FY2026 से वित्तीय लागत कम होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button