वेंटिलेटर सपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति, हालत गंभीर

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्थिति गंभीर है। कोरोना पॉजिटिव पाए पायर जाने पर पूर्व राष्ट्रपति को गंभीर हालत में 10 अगस्त को 12 बजे सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में जांच के दौरान मस्तिष्क में खून के थक्के होने की बात सामने आई और इसके बाद उनकी सर्जरी हुई। सर्जरी के बाद वह वेंटिलेटर पर हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुखर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। राष्ट्रपति ने मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी से बात कर उनके पिता की तबीयत के बारे में जानकारी ली। इसी तरह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सैनिक अस्पताल जाकर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।

Back to top button