वृंदावन पहुंचे नितिन गडकरी, नमामि गंगे परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

वृंदावन। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी वृंदावन पहुंच चुके हैं। यहा पर नमामि गंगे की 460 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद नितिन गडकरी शाम चार बजे आगरा-मथुरा रोड स्थित समाधिया रिसार्ट में भाजपा के सेक्टर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसमें आगरा मंडल के भाजपा पदाधिकारी शामिल होंगे। सम्मेलन में चुनावी रणनीति पर चर्चा भी होगी।
ये भी पढ़े :-गोंडा में एनआईए ने की छापेमारी, ISIS की मौजूदगी का शक 
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण, मानव संसाधन विकास मंत्री डा. सत्यपाल सिंह, कैबिनेट मंत्री नगर विकास सुरेश कुमार खन्ना, कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा तथा चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह, सांसद हेमा मालिनी, विधायक और नगर निगम मथुरा-वृंदावन के महापौर डा. मुकेश आर्यबन्धु भी उपस्थित रहेंगे ।
ये भी पढ़े :-योगी सरकार लाएगी सबसे बड़ा बजट, नयी योजनाओं की होगी बौछार
वृंदावन के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आगरा जाएंगें। वहां 1210.83 करोड़ रुपये लागत की नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत आगरा सीवरेज योजना (आईएंडडी वर्क्स) और आगरा शहर के वेस्टर्न सीवरेज जोन में सीवर लाइन बिछाने के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। परियोजना के तहत जयसिंहपुरा स्थित एसटीपी की नींव रखी जाएगी। वृंदावन स्थित अक्षयपात्र परिसर में कार्यक्रम का मंच बनाया गया है।

Back to top button