वीवीएस ने महबूब की फोटो शेयर करते हुए किया ट्वीट बड़ी संख्या में लाइक कर रहे लोग…

भारतीय क्रिकेट जगत में वेरी वेरी स्पेशल के नाम से चर्चित वीवीएस लक्ष्मण के ट्वीट करते ही कानपुर के चाय विक्रेता महबूब मलिक एक बार फिर देश भर में छा गए हैं। वीवीएस लक्ष्मण ने उन्हें प्रेरणा स्रोत बताया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने महबूब अली का फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि ’45 वर्षीय मोहम्मद महबूब मलिक, कानपुर में एक छोटी सी दुकान पर चाय बेचते हैं। इससे होने वाली आय से 40 बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाते हैं। वह अपनी कमाई का 80 फीसद हिस्सा इन बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करते हैं। यह कितनी बड़ी प्रेरणा है।’ उनके ट्वीट करते ही लोग उस पर लाइक करने लगे। इनकी संख्या कुछ ही घंटों में कई हजार पार कर चुकी है।

सभी महबूब मलिक की प्रशंसा कर रहे हैं। महबूब मलिक कानपुर में छपेड़ा पुलिया के पास एक छोटी सी चाय की दुकान चलाते हैं। इस दुकान से जो आय होती है, उससे यह एक स्कूल चलाते हैं, जिसमें 40 बच्चे पढ़ रहे हैं। यह स्कूल बच्चों के लिए निश्शुल्क है। वर्ष 2015 में खुले इस स्कूल में इस समय 40 बच्चे पढ़ रहे हैं। बच्चों को फीस के साथ ही पढ़ाई से जुड़ी किसी अन्य चीज पर भी कोई खर्च नहीं करना पड़ता है। स्कूल ही बच्चों को यूनीफार्म, स्टेशनरी और किताबें भी देता है। यह विद्यालय मां तुझे सलाम फाउंडेशन के तहत चलाता है। महबूब के मुताबिक वीवीएस लक्ष्मण के ट्वीट पर बहुत अच्छा लगा। कहा कि वह बच्चों को पढ़ाई में इसलिए मदद करते हैं क्योंकि धन के अभाव में वह खुद ज्यादा नहीं पढ़ सके थे।

Back to top button