विशाखापट्टनम में क्रेन ने मचाया मौत का तांडव, एक साथ 10 लोगों की मौत से…

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में एक विशाल क्रेन गिर गई जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। घटना को लेकर डीसीपी सुरेश बाबू ने कहा है कि बड़ी क्रेन गिर गई जिसकी चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई है और एक घायल हैं। क्रेन किरने के बाद शिपयार्ड में अफरा-तफरी मच गई है। घटना को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं हो पाई है कि आखिरी ये हादसा हुआ कैसे और विशाल क्रेन कैसे गिर गई। इस संबंध में बाकी जानकारी अभी आनी बाकी है।

https://twitter.com/ANI/status/1289480374108610560?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1289480374108610560%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fnational%2Fstory-a-crane-collapses-at-hindustan-shipyard-limited-in-visakhapatnam-andhra-pradesh-10-dead-3390126.html

बता दें कि इससे पहले विशाखापट्टनम में ही एक केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव की घटना सामने आई थी। गैस रिसाव कांड में 11 लोगों की मौत भी हो गई थी जबकि 300 लोगों को कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। गैस इतनी खतरनाक थी कि राह चलते लोग बेहोश होकर गिरने लगे थे। गैसे पूरे इलाके में फैल गई थी। जिसकी वजह से लोगों ने आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ, जी मचलाना और शरीर पर लाल चकत्ते पड़ने जैसी समस्या देखने को मिली थी।

Back to top button