विवेचना निस्तारण दिवस पर 6 विवेचना निस्तारित

 थाना बाजार शुकुल परिसर में लगा कैंम्प
शुकुल बाजार ,अमेठी। लंबित विवेचनाओं को समय से निस्तारण करने के उद्देश्य पुलिस अधीक्षक अमेठी अनुराग आर्य के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक बलरामाचारी दुबे के पर्यवेक्षण में स्थानीय थाना परिसर में विवेचना निस्तारण दिवस का आयोजन किया गया जिसके तहत विभिन्न मामलों में लंबित 6 विवेचनाएं निस्तारित की गई। प्रथम दिन थाना परिसर में इकतीस विवेचना लंबी थी जिसमें से 6 का निस्तारण किया जा चुका है व बची विवेचना ओं को निस्तारित किया जा रहा है । गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रत्येक थाने में विवेचना निस्तारण दिवस का आयोजन 10 नवंबर व 11 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है । थाना अध्यक्ष बाजार शुक्ल राज केशर सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाने में तैनात उपनिरीक्षक शिव जनम यादव उपनिरीक्षक एसबी सिंह उप निरीक्षक एबी बेलदार उप निरीक्षक मिथिलेश सिंह उपनिरीक्षक सुजीत सिंह उप निरीक्षक जंग बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से थाना परिसर में लंबित विवेचना ओं के निस्तारण में सहयोग प्रदान किया ।
मनोज कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

Back to top button