विधानसभा में हुआ जमकर हंगामा, 14 विधायक निलंबित, बाद में बदली निलंबन की अवधि

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी हंगामा हुआ और विधायकों को बाहर निकालने के लिए मार्शल बुलाए गए।विधानसभा में विधायक निलंबित

यही नहीं हंगामा कर रहे निर्दलीय और कांग्रेस के 14 विधायकों की सदस्यता एक वर्ष के लिए निलंबित कर दी गई।

हालांकि, बाद में कांग्रेस विधायकों ने खेद प्रकट कर दिया और जिससे 12 विधायकों का निलंबन एक वर्ष से घटाकर एक दिन कर दिया गया। बुधवार को प्रश्नकाल में पूरक प्रश्न पूछने के मामले में हंगामा शुरू हुआ।

कांग्रेस के सचेतक गोविंद सिंह डोटासर पूरक प्रश्न पूछना चाहते थे। स्पीकर कैलाश मेघवाल ने इसकी इजाजत नहीं दी और भाजपा के विधायक का नाम पुकार लिया। इस बात को लेकर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया।

उनकी मांग थी कि डोटासरा को बोलने दिया जाए। स्पीकर ने कहा कि यह उनका विशेषाधिकार है कि किसे बोलने का मौका दिया जाए। इस बात पर कांग्रेस विधायक वेल में आ गए और हंगामा करने लगे।

यह भी पढ़े:  बेहद शर्मनाक :- रेप करते हुए बनाया mms और करते रहे…

इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। नारेबाजी चलती रही। इसी दौरान स्पीकर ने मार्शल बुलाकर वेल में आए कांग्रेस व अन्य दलों के सदस्यों को बाहर निकालने का आदेश दे दिया।

इसके साथ ही सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी। मार्शलों ने विधायकों को पकड़ कर बाहर निकाला।

Back to top button