विधानसभा चुनाव परिणाम: आप को जनता ने किया खारिज, प्रत्याशियों से ज्यादा नोटा को मिले वोट

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के मतगणना के रुझानों से तस्वीर लगभग साफ हो गई और आधिकारिक तौर पर परिणाम जल्द आ जाएंगे। वोटों की गिनती जारी है लेकिन छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में चुनावी तस्वीर स्पष्ट हो गई है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। वहीं तेलंगाना में टीआरएस ने सबका सूपड़ा साफ कर दिया है और सरकार बनाने जा रही है। 

विधानसभा चुनाव में नतीजों के आंकड़ों से राज्यों में राजनीतिक दलों की वास्तविक ताकत का पता चलता है। दिल्ली सरकार को चला रही आम आदमी पार्टी (आप) ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों में अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था और उम्मीदवार उतारे थे।

लेकिन चुनाव नतीजों से पता चलता है तीनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को जनता ने सिरे से नकार दिया। आलम यह है कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों से ज्यादा वोट नोटा (इनमें से कोई नहीं के विकल्प) को मिले। 

आप बनाम नोटा का आंकड़ा

राजस्थान मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़
आप 99,266 1,17,968 44020
नोटा 3,56,185 2,63,835 1,05,919

 

Back to top button