विंग कमांडर अभिनंदन के ऊपर से नही हटा खतरा, अभी कई पड़ावों से गुजरना होगा
भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान शुक्रवार को भारत वापस लौट आए हैं। करीब 60 घंटे दुश्मन की धरती पर बिताने के बाद उन्होंने अपनी धरती पर कदम रखा। पाकिस्तान ने वाघा-अटारी बॉर्डर पर रात करीब 9.20 पर उन्हें भारत भेजा। फिलहाल वह दिल्ली में हैं और घर नहीं जा सकते। अभी उन्हें कई पड़ावों से गुजरना होगा, जिसके बाद ही वह विमान उड़ा सकेंगे।
मेडिकल जांच होगी
इसके पीछे की वजह ये है कि अगर उन्हें टॉर्चर किया गया तो इस मुद्दे को भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जेनेवा संधि के मुताबिक युद्धबंदियों के साथ अमानवीय व्यवहार नहीं किया जा सकता।
पूछताछ होगी
इससे आगे चलकर काफी मदद मिलेगी, दुश्मन देशों के सवाल पूछने के तरीके के हिसाब से भारतीय वायु सेना अपने पायलटों को तैयार करेगी।
रॉ और आईबी करेंगे जांच
पाकिस्तान की सेना के तौर तरीके कैसे हैं इसका विश्लेषण किया जाएगा। कई दौर की इस पूछताछ में एक महीने से अधिक का समय भी लग जाता है। दोनों एजेंसियों द्वारा ये पूछताछ इसलिए जरूरी है ताकि पाकिस्तान की हर एक जानकारी को बारीकी से जाना जा सके। इन सभी पड़ावों के बाद अभिनंदन दोबारा अपनी ड्यूटी पर लौट सकेंगे।