वाह जी वाह! चिप पकड़ी गई तो अब पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचने लगे

पेट्रोल पंपों पर हुई हेराफेरी में मिलावट के किस्से आम हैं। पेट्रोलपंप वाले चंद पैसों के लिए कस्टमर्स के भरोसे के साथ खिलवाड़ करते हैं।  लेकिन भाई साहब इन्होंने तो चोरी की सारे रिकॉर्ड ही तोड दिये…   
वाह जी वाह! चिप पकड़ी गई तो अब पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचने लगे
 
जैसे एक दूधवाला अपने दूघ में पानी की मिलावट करता है, उसी तरह इस पंप को चलाने वालों ने भी पेट्रोल में पानी मिलाने का फार्मूला लगाया जिसके बाद गुस्साए ग्राहकों की भीड़ नें पंप पर हल्ला बोल दिया। देखिए फिर कैसे मचा बवाल…

यूपी के कानपुर के बर्रा इलाके का रहने वाला दीपक पुत्र प्रेम नारायण मंगलवार को सुबह पैट्रोल भरवाने कानपुर नगर सचान चौराहा के श्री नारायण पेट्रोल पंप पर पहुंचा। यहां युवक ने 300 रुपए का पैट्रोल अपनी बाइक में भरवाया और चल दिया। थोड़ी दूर जाने के बाद अचानक उसकी बाइक बंद पड़ गई। इसके बाद उसने बाइक स्टार्ट करने की कोशिश की लेकिन गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई। फिर वह नजदीक ही एक मैकेनिक के पास बाइक लेकर पहुंचा। यहां जांच करने पर मैकेनिक ने दीपक से पूछा आपने पेट्रोल कहां से डलवाया है, तो दीपक ने उसे पेट्रोल पंप का नाम बताया। इस पर मैकेनिक हंसने लगा और बोला जो इस पेट्रोल पंप पर गया वो आप ही की तरह ये समस्या लेकर मेरे पास आए हैं। इस पर दीपक ने हैरान होते हुए पूछा ‘क्या मतलब..?’

बोतल में पेट्रोल के साथ पानी

फिर मैकेनिक ने जो बात दीपक को बताई उसके होश उड़ गए। मैकेनिक बोला साहब आपकी गाड़ी में पैट्रोल के साथ पानी तैर रहा है। दीपक फौरन दौड़ता हुआ पेट्रोल पंप पर पहुंचा और ये बात पेट्रोलपंप कर्मी को बताई। उसने ये बात मानने से साफ इंकार कर दिया। देखते ही देखते दीपक जैसी समस्या लिए वहां दस-बारह लोग और पहुंच गए। फिर इसके बाद वहां जो हंगामा हुआ…

भीड़ ने जमकर हंगामा किया। जानकारी के मुताबिक अभी भी पेट्रोल पंप पर हंगामा जारी है। मौके पर मीडिया पहुंची तो खाली कैन में पेट्रोल भराकर देखा गया जिसमें बड़ी गड़बड़ सामने आई। वाकयी यहां पेट्रोल के नाम पर पानी बेचा रहा था।

यह पहली बार नहीं है जब कानपुर में पेट्रोल पंप पर इस तरह का झोलझाल का मामला सामने आया है। बता दें इससे पहले भी पेट्रोल पंप मशीन में चिप लगाकर पेट्रोल बेचने में धोखाधड़ी होते पकडी गई थी। 

 
 
Back to top button