वाहनों की पासिंग होने से लगा घंटो जाम

कुल्लू। भुंतर-कुल्लू वामतट होकर गुजरने वाले हाईवे-तीन पर वाहनों की संख्या बढ़ रही है। पर्यटन सीजन के चलते यहां से रोज हजारों वाहन मनाली के लिए निकल रहे है। वामतट के जिया के पास शुक्रवार सुबह से ही वाहनों की पासिंग होने से दोपहर तक जाम की स्थिति बनी रही, जबकि सुबह के समय यहां बारिश के बीच करीब दो घंटे तक सैलानी, स्कूल वाहन व अन्य आम जन फंसे रहे।

हालांकि जिया में वाहनों की पासिंग पहले से ही ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। जिला पुल के पास कुल्लू की तरफ पासिंग के लिए लाए गए वाहनों के सड़क किनारे पार्क करने से हाईवे वन वे हो गया है। इससे यहां बार-बार जाम के हालात बने रहे। पासिंग के लिए लोगों की ओर से दर्जनों ट्रकों के साथ सैकड़ों वाहन लाए गए थे। बताया जा रहा है कि पासिंग के चलते कई ट्रक व वाहन रात को यहां पहुंचना शुरू हो गए थे। इससे जिया के पास दो वाहन डिवाइडर से टकरा गए। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन कारों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिया में हुई वाहनों की पासिंग करीब 200 से 300 वाहन पहुंचे थे। स्थानीय पंचायत के उप प्रधान रूचिन चौहान ने कहा कि जब भी जिया में वाहनों की पासिंग रखी होती है तो यहां लंबे जाम से लोगों, स्कूली बच्चों, कर्मचारियों व सैलानियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सुबह के समय यहां जाम से परेशान होना पड़ा। लेकिन बाद में पुलिस के आने से स्थिति सामान्य हो गई। उन्होंने कहा कि रात को यहां दो वाहनों के डिवाइडर से टकरा गए हैं। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि जाम की सूचना के बाद मौके लिए पुलिस को भेजा गया था।

Back to top button