वायु प्रदूषण में एक बार फिर टॉप पर यूपी, ‘जहरीली हवा’ से सबसे ज्यादा प्रभावित है ये शहर

वायु प्रदूषण में एक बार फिर यूपी टॉप पर है। सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात यह है कि देश के टॉप-10 सबसे प्रदूषित शहरों में 8 उत्तर प्रदेश के हैं, जबकि कानपुर की हवा देश भर में सबसे जहरीली रही।

सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक कानपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 420 पहुंच गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है।

वायु प्रदूषण से प्रभावित शहरों में दूसरे नंबर पर गाजियाबाद है।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले समय में प्रदूषण के कारण हवा की क्वालिटी में और ज्यादा गिरावट दर्ज होने की आशंका है।

कानपुर से सर्वाधिक प्रदूषित शहर का टैग हटने का नाम ही नहीं ले रहा है इसकी वजह है जलाया जाने वाला कूड़ा। 

कानपुर 420, गाजियाबाद 415, गुरुग्राम 403, बागपत 398, हापुड़ 396, बुलंदशहर 388, नोएडा 385, दिल्ली 366, मुजफ्फनगर 337, मुरादाबाद 331

Back to top button