वनडे में तिहरा शतक लगाने की ताकत रखते हैं ये 3 बल्लेबाज, इनके नाम हैं ये तूफानी रिकॉर्ड

क्रिकेट प्रशंसकों के बीच अक्सर यह चर्चा होती है कि वनडे क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन है, इस मामले में प्रशंसकों से लेकर आलोचक तक बंटे हुए हैं, किसी का मानना है कि सचिन तेंदुलकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं तो किसी का कहना है ब्रायन लारा, इनके अलावा महेन्द्र सिंह धोनी, एबी डिविलियर्स जैसे आधुनिक सितारों के कारनामे भी अपनी जगह है, अगर रिकॉर्डों पर नजर डाले तो सचिन को चुनौती देने वाला कोई नहीं है वहीं मैच जिताने के आधार पर देखा जाए तो एडम गिलक्रिस्ट, एमएस धोनी जैसे सितारे आगे रहते हैं.

वनडे में तिहरा शतक लगाने की ताकत रखते हैं ये 3 बल्लेबाज, इनके नाम हैं ये तूफानी रिकॉर्ड वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप-10 बल्लेबाजों के बारे में क्रिकेट में आपने कई महान बल्लेबाज देखें होगें जो अपनी बल्लेबाजी के कारण पूरी दुनिया में मशहूर हैं, आज हम हम आपको ऐसे ही 3 बल्लेबाजों के बारें बताएंगे जिन्होंने क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, आइए जाने ऐसे तीन बल्लेबाज जिन्होंने क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

3. डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज डेविड वार्नर वनडे में तिहरा शतक जड़ने की काबिलियत रखते हैं, डेविड वार्नर 5 बार वनडे मैचों में 150 या 150 से अधिक रनों की पारी खेल चुके है, डेविड वार्नर अब तक अपने वनडे करियर में 106 मैच खेल चुके हैं.

2. एबी डी विलियर्स

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डी विलियर्स मिस्टर 360 के नाम से मशहूर हैं, उनके इस नाम से ही साफ जाहिर होता है कि डी विलियर्स मैदान के किसी भी कोने में चारो तरफ अपने शॉट्स खेल सकते हैं, यही कारण है कि डी विलियर्स के नाम 31 गेंदों में वनडे का सबसे तेज शतक (149 रन, 44 गेंद) दर्ज है, इसके अलावा डी विलियर्स ने वनडे मैचों में 176 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली है.

1. रोहित शर्मा

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्लेबाजी करने का उनका अपना एक सबसे अलग अंदाज है, जहां वे अपनी सधी हुई पारी को अंत के ओवरों में इतनी गति दे देते हैं, रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे पारी (264 रन, 173 गेंद) सहित 3 दोहरे शतक दर्ज हैं, अगर रोहित शर्मा इसी अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब रोहित 300 के लिए बल्ला हवा में लहरंगे.

Back to top button