लोहिया अस्पताल में हड़ताल पर्चा काउंटर से लेकर जांच काउंटर तक मची अफरा-तफरी…

 लोहिया अस्पताल में कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार मरीजों की मुसीबत का कारण बन रहा है। पर्चा काउंटर के कार्य बहिष्कार की वजह से मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पर्चा काउंटर आधे घंटे तक बंद रहा और जिसकी वजह से तीमारदारों के बीच धक्का मुक्की होने लगी। संस्थान में स्थाई नियुक्ति को लेकर कर्मचारी अड़े हुए हैं।

संविदाकर्मियों का भी काम ठप 

विरोध के चलते स्थाई कर्मियों ने संविदाकर्मियों को भी काम नहीं करने दिया। लोहिया संस्थान में स्थाई नियुक्ति को लेकर अड़े कर्मियों ने शनिवार सुबह गेट मीटिंग की। इस दौरान पर्चा काउंटर पर काम बंद रहा। वहीं करीब लाइन में लगे करीब डेढ़ हजार मरीज बेहाल रहे। इस दौरान लाइन में लगा एक मरीज बेहोश भी हो गया। जिसके बाद परिवारीजन उसे निजी अस्पताल लेकर भागे।

जांच रिपोर्ट, सैंपल देने से इंकार

सुबह आठ बजे तक पैथोलॉजी काउंटर पर भी 80 मरीजों की लाइन लग गई। मगर, कर्मियों ने सैंपल संग्रह से इंकार कर दिया। ऐसे ही शुक्रवार को जांच करा गए मरीजों की रिपोर्ट भी नहीं दी गई। यहीं नहीं एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड का टोकन नंबर भी नहीं मिला। ऐसे में सर्जरी, गाइनी, आर्थोपेडिक के गंभीर मरीज भी जांच के लिए भटकते नजर आए।

Back to top button