लोगों को नए साल से लगने वाला है बड़ा झटका, महंगा होने वाला है ये सब..

अगर आप नए साल में  AC और रेफ्रिजरेटर खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको ज्‍यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है. दरअसल, जनवरी से  5 स्टार रेफ्रिजरेटर्स और  AC की कीमत में 6000 रुपये तक का इजाफा हो सकता है.

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उद्योग संगठन CEAMA ने बताया है कि नया एनर्जी लेवलिंग नॉर्म्स अगले साल जनवरी से लागू होने वाला है.

इसके लागू होने से मैन्युफैक्चरर्स को 5  स्टार रेफ्रिजरेटर्स और एसी को कूलिंग के लिए पारंपरिक फोम की जगह वैक्यूम पैनल्स की इस्तेमाल करना पड़ेगा.

इसके अलावा फ्रोस्ट फ्री और डायरेक्ट कूलिंग में एक स्टार का बदलाव होगा. ये बदलाव जनवरी 2020 से लागू होंगे. इस बदलाव के बाद फाइव स्टार रेफ्रिजरेटर्स बनाना लगभग 6,000 रुपये तक महंगा हो सकता है.

Maruti Suzuki का बड़ा ऑफर, इस कार पर दे रही है 68200 रुपये की भारी छूट

इसकी जानकारी देते हुए CEAMA अध्यक्ष कमल नंदी ने कहा कि एनर्जी एफिसिएंशी नॉर्म्स में जनवरी से हो रहे बदलाव के कारण उद्योग को फाइव स्टार रेफ्रिजरेटर्स लाना मुश्किल होगा.

बता दें कि इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में एसी की बिक्री में 15 फीसदी का इजाफा हुआ है. यह पहले से चल रहे 35 फीसदी ग्रोथ से ज्यादा है.

 

Back to top button