लोकसभा स्पीकर ने कहा- महंगाई के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं

अमरावती. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा है कि फसलों को कम दाम मिलने या फिर महंगाई बढ़ने के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है, क्योंकि सरकार का काम केवल नीतियां बनाना और उन पर अमल करना है। महाजन रविवार को राजमाता अहिल्याबाई फाउंडेशन के तत्वावधान में शहर के संस्कृति भवन में अयोजित अहिल्यादेवी स्त्रीशक्ति पुरस्कार समारोह को संबोधित कर रही थीं।लोकसभा स्पीकर ने कहा- महंगाई के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं
 

ये भी पढ़े: अनुष्‍का के इस खुलासे से पूरे बॉलीवुड में मचा हडकंप, कहा – शूटिंग के दौरान करण जौहर ने मेरे साथ की ये शर्मनाक हरकत

उन्होंने कहा कि आंदोलन के नाम पर जो किसान दूध, सब्जियां सड़क पर फेंकते हैं, उन्हें अन्नदाता नहीं कहा जा सकता। इस अवसर पर सांसद डॉ. विकास महात्मे, पालकमंत्री प्रवीण पोटे, अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी, अभिनेत्री प्रतीक्षा लोणकर समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

Back to top button