लोकसभा चुनाव: क्या BJP का गढ़ रहे जयपुर शहर में सेंध लगा पाएगी कांग्रेस?

राजस्थान में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद, दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आम चुनावों की तैयारी भी शुरू कर दी है. मिशन 2019 के मद्देनजर दोनों ही पार्टियां टारगेट-25 की रणनीति पर काम कर रहे हैं. गत लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 25 सीटें जीतने वाली बीजेपी को इस बार के विधानसभा चुनाव के नतीजों के मद्देनजर प्रदर्शन दोहराने में मुश्किल आ सकती है. राजधानी जयपुर शुरू से बीजेपी की परंपरागत सीट रही है, लेकिन विधानसभा चुनाव के नतीजों ने यहां के समीकरण बदल दिए हैं.लोकसभा चुनाव: क्या BJP का गढ़ रहे जयपुर शहर में सेंध लगा पाएगी कांग्रेस?

राजनीतिक पृष्ठभूमि

जयपुर लोकसभा क्षेत्र आजादी के बाद से ही कांग्रेस के खिलाफ राजनीति का गढ़ रहा है. देश को आजादी मिलने के बाद राजा-रजवाड़ों का राजतंत्र समाप्त हो गया और लोकतंत्र लागू हुआ. ऐसे में राजपुताना गौरव के केंद्र राजस्थान में राजपूत समाज कांग्रेस के खिलाफ लामबंद हुआ. कांग्रेस के खिलाफ होने वाली इस लामबंदी का नेतृत्व जयपुर राजघराने की महारानी गायत्री देवी ने किया. उन्होंने स्वतंत्र पार्टी की स्थापना की जिसे जनसंघ और आरएसएस का समर्थन प्राप्त था.

आजादी के बाद जयपुर सीट पर हुए कुल 16 लोकसभा चुनाव और 1 उपचुनाव में कांग्रेस महज 4 बार ही यह सीट जीत पाई, जबकि 7 बार बीजेपी का कब्जा रहा. 3 बार स्वतंत्र पार्टी, 1 बार जनता पार्टी, 1 बार भारतीय लोकदल और 1 बार निर्दलीय ने कब्जा जमाया.

लिहाजा इस सीट पर कांग्रेस को सबसे अधिक बार हार का सामना करना पड़ा. 1952 में कांग्रेस को जीत तो मिली लेकिन 1957 में यह सीट निर्दलीय के खाते में सीट जाने के बाद 1962, 1967, 1971 में लगातार 3 बार यहां से स्वतंत्र पार्टी की गायत्री देवी जीतीं. वही 1977 में बीएलडी, 1980 में जेएनपी, 1984 में कांग्रेस की जीत के बाद 1989 से 2004 तक इस सीट पर लगातार 6 बार बीजेपी के गिरधारी लाल भार्गव ने जीत का परचम लहराया. 2009 में कांग्रेस के महेश जोशी ने बीजेपी के कद्दावर नेता घनश्याम तिवाड़ी को हराकर सबसे बड़ा उलटफेर किया. लेकिन 2014 की मोदी लहर में बीजेपी के रामचरण बोहरा ने जोशी को 5 लाख वोटों भारी अंतर से हराकर जयपुर में एकबार फिर बीजेपी का झंडा बुलंद किया.

सामाजिक ताना-बाना

जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या-7 समान्य सीट है. जयपुर संसदीय सीट पर ब्राह्मण, राजपूत और वैश्य बिरादरी का बराबर प्रभाव है, लेकिन ब्राह्मण उम्मीदवार ज्यादा जीते हैं. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की जनसंख्या 32,76,861 है जिसका 5.76 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 94.24 प्रतिशत शहरी है. वहीं कुल आबादी का 13.55 फीसदी अनुसूचित जाति और 4.31 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं. जबकि जयपुर लोकसभा सीट पर मुस्लिमों की आबादी लगभग 10 फीसदी है. साल 2014 के लोकसभा चुनावों के आंकड़ों के मुताबिक जयपुर सीट पर मतदाताओं की संख्या 19,57,818 जिसमें 10,47,468 पुरुष और 9,10,350 महिला हैं.

जयपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसाभ की 8 सीटें आती हैं. विधानसभा चुनाव के नतीजों से राजधानी जयपुर में बीजेपी के लिए आगामी लोकसभा चुनाव की राह आसान नहीं है. 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में बीजेपी के करीब दो लाख वोट कम हो गए हैं, वहीं कांग्रेस के वोट दुगने हुए हैं. जयपुर की 8 सीटों में से 5 पर कांग्रेस और 3 पर बीजेपी को जीत मिली है. जिसमें हवामहल, सिविल लाइंस, किशनपोल, आदर्शनगर और बगरू विधानसभा सीट पर कांग्रेस की कब्जा है, जबकि विद्याधर नगर, मालवीय नगर और सांगानेर सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की.   

2014 का जनादेश

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मदीवार रामचरण बोहरा ने कांग्रेस सांसद महेश जोशी को 5,39,345 मतों के भारी अंतर से पराजित किया. बीजेपी से रामचरण बोहरा को 8,63,358 और कांग्रेस से महेश जोशी को 3,24,013 वोट मिले थें. इस चुनाव में इस सीट पर 66.2 फीसदी मतदान हुआ था जिसमें से बीजेपी को 66.6 फीसदी और कांग्रेस को 25 फीसदी वोट हासिल हुए थे.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

62 वर्षीय जयपुर सांसद रामचरण बोहरा का सांसद के तौर पर यह पहला कार्यकाल है. जयपुर सांसद पेशे के किसान और व्यापारी हैं, समाज सेवा में भी इनका विशेष योगदान है. बोहरा वकल माता सेवा ट्रस्ट के प्रमुख हैं. संसद में जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा के प्रदर्शन की बात की जाए तो लोकसभा में उनकी उपस्थिति 87.85 फीसदी रही, इस दौरान उन्होंने 311 सवाल पूछे और 113 बहस में हिस्सा लिया. सांसद विकास निधि के व्य की बात की जाए तो जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने कुल आवंटित धन का 41.64 फीसदी ही अपने संसदीय क्षेत्र में खर्च किया.

Back to top button